मा० मुख़्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना हेतु आवेदन पत्र
इस गर्मी के मौसम में अचानक आग की बढ़ रही घटनाओं से राज्य के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उ० आ० सरकार ने “Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana- मा० मुख़्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना” योजना शुरू किया है क्योंकि किसान 6 महीने मेहनत करके फसल तैयार करता है लेकिन जब फसल कटाई का समय आता है तो अज्ञात कारणों से अचानक सिवान में आग लग जाता है और उसमें कई गाँव के खेत खलिहान जल कर राख हो जाते हैं जिससे किसान बंधू का काफी नुकसान होता है l
आग से फसल के नुकसान पर 50,000 तक मिल सकता मुआवजा
जिले भर के किसान आग से फसल नुकसान के मुआवजे को पाने के लिए अपने क्षेत्र की मंडी समिति में कर सकते है।
कितने खेत पर कितना मुआवजा राशि मिलता है – Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana
आग लगने से होने वाले फसल नुकसान पर किसानों को मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना से आर्थिक मदद दी जाती है।
क्षेत्रफल | मुआवजा सहायता राशि |
2.5 एकड़ तक | 30 हजार व क्षति जो भी कम हो |
5 .0 एकड़ तक | 40 हजार व क्षति जो भी कम हो |
6.0 एकड़ से अधिक | 50 हजार व क्षति जो भी कम हो |
खेत में आग लगने पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana
प्रिय कृषक बंधू अगर आपके खेत में आग लगा है और फसल की भारी नुकसान हुआ है तो निचे दिये गए प्रोसेस से आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (eDistrict User) के पास जाएँ और वहां से ऑनलाइन आवेदन करा कर अपने सम्बंधित लेखपाल से संपर्क करें l Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana
Online Apply | Click Here |
Download Digital Khatani | Click Here |
Bhu-Naksa (Land Map) | Click Here |
Jan Sunwai | Click Here |
प्रतिभूति का प्रारूप (PDF) | Click Here |
इस योजना का ऑनलाइन केवल उ० प्र० सरकार द्वारा बिकसित ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (UP eDistrict Portal) से आवेदन किया जा सकता है l इसलिए अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाएँ और ऑनलाइन आवेदन करा कर मुआवजा पायें l
- जीवन बीमा सलाहकार से बात करने के लिए क्लिक करें l
- IFN Info के बारे में जानने के लिए क्लिक करें l
- इस तरह का कंटेंट लिख कर फेमस होकर पैसा कमाना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें l
Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana का फॉर्म प्रारूप
उपरोक्त दिए गए फॉर्म को सही सही भरें गलत जानकारी दर्ज न करें l किसी भी अन्य सहायता के लिए अपने सम्बंधित लेखपाल से संपर्क करें l
इस योजना में निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न किये जायेंगे
नोट/Note :
1- संलग्नक /Attachments: [केवल .jpg|.jpeg|.png|.pdf],[कृषक की फोटो :अधिकतम साइज 50 kb], [संलग्नक :अधिकतम साइज 100 kb] ,[अनिवार्य संलग्नक :कृषक की फोटो,दुर्घटनाग्रस्त स्थान की फोटो,प्रतिभूति का प्रारूप]
2- ( * )से चिन्हित डाटा भरना अनिवार्य है |
प्रतिभूति का प्रारूप क्या है कहाँ से डाउनलोड होगा ?
प्रतिभूति का मतलब मंडी परिषद द्वारा जारी एक फॉर्म है जो सम्बंधित अधिकारी से सत्यापन या हस्ताक्षर कराना है वही फॉर्म प्रतिभूति का प्रारूप में अपलोड किया जायेगा l डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें l