Agnikant

Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana

Govt. Scheme Jan Seva Kendra

मा० मुख़्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना हेतु आवेदन पत्र

इस गर्मी के मौसम में अचानक आग की बढ़ रही घटनाओं से राज्य के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उ० आ० सरकार ने “Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana- मा० मुख़्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना” योजना शुरू किया है क्योंकि  किसान 6 महीने मेहनत करके फसल तैयार करता है लेकिन जब फसल कटाई का समय आता है तो अज्ञात कारणों से अचानक सिवान में आग लग जाता है और उसमें कई गाँव के खेत खलिहान जल कर राख हो जाते हैं जिससे किसान बंधू का काफी नुकसान होता है l

आग से फसल के नुकसान पर 50,000 तक मिल सकता मुआवजा

जिले भर के किसान आग से फसल नुकसान के मुआवजे को पाने के लिए अपने क्षेत्र की मंडी समिति में कर सकते है।

कितने खेत पर कितना मुआवजा राशि मिलता है – Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana

आग लगने से होने वाले फसल नुकसान पर किसानों को मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना से आर्थिक मदद दी जाती है।

क्षेत्रफल  मुआवजा सहायता राशि
2.5 एकड़ तक30 हजार व क्षति जो भी कम हो
5 .0 एकड़ तक40 हजार व क्षति जो भी कम हो
6.0 एकड़ से अधिक50 हजार व क्षति जो भी कम हो

खेत में आग लगने पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana

प्रिय कृषक बंधू अगर आपके खेत में आग लगा है और फसल की भारी नुकसान हुआ है तो निचे दिये गए प्रोसेस से आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (eDistrict User) के पास जाएँ और वहां से ऑनलाइन आवेदन करा कर अपने सम्बंधित लेखपाल से संपर्क करें l Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana

Online ApplyClick Here
Download Digital KhataniClick Here
Bhu-Naksa (Land Map)Click Here
Jan SunwaiClick Here
प्रतिभूति का प्रारूप (PDF)Click Here
Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana

इस योजना का ऑनलाइन केवल उ० प्र० सरकार द्वारा बिकसित ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (UP eDistrict Portal) से आवेदन किया जा सकता है l इसलिए अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाएँ और ऑनलाइन आवेदन करा कर मुआवजा पायें l

Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana का फॉर्म प्रारूप

Online
Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana
Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana

उपरोक्त दिए गए फॉर्म को सही सही भरें गलत जानकारी दर्ज न करें l किसी भी अन्य सहायता के लिए अपने सम्बंधित लेखपाल से संपर्क करें l

इस योजना में निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न किये जायेंगे

Upload Filer
Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana

नोट/Note :
1- संलग्नक /Attachments: [केवल .jpg|.jpeg|.png|.pdf],[कृषक की फोटो :अधिकतम साइज 50 kb], [संलग्नक :अधिकतम साइज 100 kb] ,[अनिवार्य संलग्नक :कृषक की फोटो,दुर्घटनाग्रस्त स्थान की फोटो,प्रतिभूति का प्रारूप]
2- ( * )से चिन्हित डाटा भरना अनिवार्य है |

प्रतिभूति का प्रारूप क्या है कहाँ से डाउनलोड होगा ?

प्रतिभूति का मतलब मंडी परिषद द्वारा जारी एक फॉर्म है जो सम्बंधित अधिकारी से सत्यापन या हस्ताक्षर कराना है वही फॉर्म प्रतिभूति का प्रारूप में अपलोड किया जायेगा l डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें l

Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana
Mukhyamantri Khet Khaliyan Agnikand Durghatna Sahayata Yojana
Please Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *