Uppcl-Online-Bill-Payment

UPPCL Online Bill Payment – बिजली बिल बकाया है तो करें ये काम

IFN Cyber Zone Jan Seva Kendra

UPPCL Online Bill Payment – बिजली बिल बकाया है तो करें ये काम – सम्मानित विद्युत उपभोक्तागण अपने बिल का भुगतान विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए विभन्न ऑनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं। इसके पहले काफी दिनों से बिल जमा नहीं हो रहा था पैसे कट जाते थे लेकिन बिल जमा नहीं होता था लेकिन उसका समाधान कर लिया गया हैl उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत बिभिन्न कंपनिया हैं उसका बिजली का बिल जमा करना अब और भी आसान हो गया हैl  विभाग द्वारा नया पोर्टल लांच किया गया है जिससे आसानी से बिल जमा हो जा रहा है l इसके लिए आपके पास नया खाता नंबर होने चाहिये l इस आर्टिकल में सब बताया गया है आप बहुत आसानी से कर सकते हैं l यह आर्टिकल  CSC VLE के लिए भी है अब आप बिजली का बिल इस तरह से जमा आकर सकते हैं l

Uppcl Online Bill Payment
Source – X – @Uppcllko

UPPCL के कितनी शाखाएं हैं

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत बिभिन्न कंपनियां आती है जो एरिया वाइज बिजली देने की सेवा प्रदान करते हैं उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से चार शाखाएं हैं जो इस प्रकार हैं –

  • 1- Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd.(DVVNL)
  • 2- Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd.(MVVNL)
  • 3- Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd.(PVVNL)
  • 4- Purvanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd.(PUVNL)

ये सभी कंपनिया पुरे उत्तर प्रदेश में अलग अलग जिलों में बिजली सेवा देती है जिसको हम और आप अच्छे से जानते होंगे आपके जिले के लिए इनमें से कोई एक होगा l

नया खाता नंबर कैसे जानें

आपको बता दें की हाल ही में विभाग द्वारा पुराना खाता नंबर को बदल दिया गया है सभी उपभोक्ता का नया खाता नंबर जारी किया है अब इसी नया नंबर से बिजली बिल जमा होगा l अधिकांश लोगों को अपना नया खाता नंबर नहीं पता है तो नया खाता नंबर जानने के लिए यह स्टेप फोलो करें –

  • Step 1- सबसे पहले आपको विभाग की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है l
  • Step 2- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके जिले में जो कंपनी बिजली की सेवा दे रही है उसको सेलेक्ट करें और अपना पुराना 12 अंक का खाता नंबर लिखें जो आपके बिल पर भी मिल जायेगा, इसमें खाता नंबर का मतलब बैंक खाता नहीं, बिजली विभाग से सभी उपभोक्ता का एक यूनिक नंबर (12 अंक) दिया गया है उसी को कंजुमर खाता नंबर कहते हैं, फिर कैप्चा भर कर Verify बटन पर क्लिक करें l
Uppcl Online Bill Payment
Uppcl Online Bill Payment - बिजली बिल बकाया है तो करें ये काम 10
  • Step 3- उसके बाद आपके सामने 10 अंक का नया खाता नंबर दिखाई देगा जिसको नोट करके रख लेना हैl अब उसी नंबर से हमेशा आपका बिजली का बिल जमा होगा l यह काम आप मोबाइल या कंप्यूटर दोनों से कर सकते हैं बहुत ही आसान सा प्रोसेस है l
Uppcl Online Bill Payment
Uppcl Online Bill Payment - बिजली बिल बकाया है तो करें ये काम 11

तो अब आपको नया खाता नंबर भी मिल गया है अब आप बिजली बिल जमा कर सकते हैं, अगर आपका बिजली बिल बकाया है तो जल्दी से UPPCL Online Bill Payment की वेबसाइट या CSC के माध्यम से बिल जमा कर सकते हैं l नहीं तो विभागीय जाँच आने पर आपका कनेक्शन काट दिया जायेगा और 1000 रुपये का पेनाल्टी भी लगा दिया जायेगा l तो इससे बचने के लिए जल्द ही अपना बिल भुगतान करें निचे दिए गए निम्न माध्यम से –

CSC VLE बिजली बिल जमा कैसे करें – UPPCL Online Bill Payment

अगर आप एक CSC संचालक हैं और आप पहले से बिजली बिल जमा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जैसे की पैसे कट गए बिल जमा नहीं हुआ या बिल नहीं देख पा रहे हों कोई एरर आ रहा हो तो आप ये स्टेप फॉलो करें l

  • Step 1- सबसे पहले अपना Digital Seva – CSC का Cookies and Site Data को डिलीट करें फिर CSC पोर्टल को लॉग इन करें और दाहिने तरफ सबसे ऊपर Refresh Configuration वाले आइकॉन पर क्लिक करें उसके बाद आपका पोर्टल दोबारा से Resync हो जायेगा जिससे आपके पोर्टल में सभी नए आप्शन सक्रीय हो जायेंगे l जैसे स्क्रीन शॉट में दिया है वैसे ही स्टेप वाइज आप भी कीजिये l
Uppcl Online Bill Payment
Uppcl Online Bill Payment - बिजली बिल बकाया है तो करें ये काम 12
  • Step 2- Digital Seva – CSC पोर्टल लॉग इन करने के बाद ELECTRICITY पर क्लिक करें उसके बाद बाएं तरफ दिया गया आप्शन BILL PAYMENT पर क्लिक करें उसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट करें फिर आपका जो बिजली सेवा प्रदाता कंपनी है उसपे क्लिक करें l ऊपर स्क्रीन शॉट में स्टेप 5 को देखें l उसके बाद दाहिने तरफ नया कंजूमर खाता नंबर दर्ज करके FETCH BILL पर क्लिक करें अब आपके सामने उपभोक्ता का पूरा विवरण दिखाई देगा l
  • Step 3- अब इसके बाद आप आसानी से अपने CSC वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं भुगतान होने के बाद आपके सामने रसीद भी आ जायेगा और आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी रसीद आ जायेगा, उसको प्रिंट करके ग्राहक को दे देना है l विभाग के तरफ से जमा करने का कमीशन बहुत ही कम है ना के बराबर है l

उपभोक्ता स्वयं बिजली बिल जमा कैसे करें – UPPCL Online Bill Payment

अब आपको बिजली बिल जमा करने के लिए कहीं दूर दराज जाने की आवश्यकता नहीं है अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही अपना घर का बिजली बिल जमा कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए UPPCL Online Bill Payment की अधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल जमा करना सीखें इस स्टेप को फॉलो करें –

Uppcl Online Bill Payment
बिजली बिल जमा करने का दिशा निर्देश
  • Step 1- सबसे पहले आपको विभाग की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है l
  • Step 2– उसके बाद आपके सामने कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसको भरना हैl सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें निचे नया कंजूमर खाता नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर आप कंजूमर खाता नंबर ही दर्ज करें उसके बाद कैप्चा कोड लिखें फिर View पर क्लिक करें अब आपके सामने उपभोक्ता बिजली बिल का पूरा विवरण दिखाई देगा l
  • Step 3– इसके बाद Payment Type में 3 आप्शन मिलेगा Due Bill / Excess Amount को सेलेक्ट करके पूरा बकाया जमा कर सकते हैं, जितना बिल का पैसा है पूरा जमा करना होगा l Part Payment (Minimum Rs. 100 / 25% of payable amount in case of temp disconnected) सेलेक्ट करने से अपने बिल धनराशी का 25% जमा कर सकते हैं l जैसे अगर किसी का 1000 का बिल है तो 250 रू० जमा कर सकते हैं लेकिन जब आपका कनेक्सन अस्थाई रूप से काट दिया गया हो l Advance Payment (In Multiplication of 1000 Rs) इस आप्शन से आप एडवांस में पैसा जमा कर सकते हैं l
  • Step 4Enter Amount to Pay (Rs.) में जितना धनराशी जमा करना है उतना टाइप करें उतना पैसा बिल में जमा हो जायेगा l
  • Step 5 – Payment Mode में आप जिस तरह से भुगतान करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें, ATM, Net Banking, UPI का आप्शन है आप कोई भी सेलेक्ट करके भुगतान करें जो आपके पास उपलब्ध हो, उसके बाद सबमिट करें l
Uppcl Online Bill Payment
Uppcl Online Bill Payment - बिजली बिल बकाया है तो करें ये काम 13
Uppcl Online Bill Payment
Uppcl Online Bill Payment - बिजली बिल बकाया है तो करें ये काम 14
  • Step 6– इसके बाद पेमेंट गेटवे ओपन हो जायेगा उसके बाद आपको अपना भुगतान सुरक्षित तरीके से कर लेना है, भुगतान सफल होने के बाद आपके सामने तुरंत रसीद डाउनलोड करने का आप्शन मिलेगा और मोबाइल/ईमेल पर मैसेज भी आ जायेगा l इस तरह से आप बहुत आसानी से बिजली बिल घर बैठे जमा कर सकते हैं l
Uppcl Online Bill Payment
Uppcl Online Bill Payment - बिजली बिल बकाया है तो करें ये काम 15
Please Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *