UP Kisan Card – आधार की तरह बनेंगे सभी किसानों का एक विशेष कार्ड
31 जुलाई तक रजिस्ट्री के लिए हर गांव में लगेंगे शिविर
लखनऊ। प्रदेश में आधार की तर्ज पर ही किसान कार्ड बनाने की तैयारी पूरी है। इसके लिए एक जुलाई से पूरे प्रदेश में किसान रजिस्ट्री की शुरुआत की जा रही है। इसमें किसान का आधार नंबर, खेत का रकबा, खसरा नंबर आदि का विवरण दर्ज किया जाएगा। इसके बाद एक किसान नंबर जारी होगा। इस नंबर के जरिए ही संबंधित किसान का पूरा विवरण देखा जा सकेगा। रजिस्ट्री का काम पूरा होने के बाद किसानों को किसान कार्ड जारी होगा।
किसान रजिस्ट्रेशन की तैयारी पूरी
किसान रजिस्ट्रेशन के लिए एक जुलाई से हर गांव में शिविर लगेंगे। इसके लिए कृषि विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। किसानों को आधार, भूमि रकबा और खसरा नंबर सहित अन्य विवरण दर्ज कराना होगा।
विवादों का होगा निस्तारण
किसान को रजिस्ट्रेशन में किसी भी तरह की परेशानी होती है तो विवादों का निस्तारण भी शिविर में ही होगा। कृषि विभाग ने इसके लिए विशेष टीमें बनाई हैं। ये टीमें किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगी।
किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि विभाग ने 185634 के तहत किसानों के सवालों के जवाब देने के लिए हेल्पलाइन भी जारी की है।