ayushman-card-online-operator-id

Ayushman Card Online Apply Uttar Pradesh – आपरेटर आईडी कैसे बनाएं

Digital Seva – CSC

IFN Informative में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे कि आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे करें l इस आर्टिकल में हम पुरे प्रोसेस को सीखेंगे आयुष्मान कार्ड क्या होता है, आयुष्मान भारत कार्ड योजना क्या है, इसका क्या क्या लाभ है, इसके कौन कौन पात्र है ये सभी प्रश्नों का उत्तर इस आर्टिकल में दिया है l आयुष्मान भारत कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा जारी एक लाभकारी योजना है जो गरीबों को पांच लाख तक मुफ्त में पंजीकृत अस्पताल में दवा कराया जाता है इलाज के लिए मरीज से कोई भी भुगतान नहीं लिया जाता है वह बिल्कुल मुफ्त होता है l इसका पूरा खर्च भारत सरकार उठाता है इसका मतलब मरीज का दवा (आपरेशन) करने में जो खर्च आयेगा वो भारत सरकार देगी यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के अंतर्गत आता है l

आयुष्मान योजना का संक्षिप्त में हाइलाइट्स 

योजना का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
इसके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लाभार्थी देश के सभी पात्र नागरिक 
उद्देश्य 5 लाख रूपये का मुफ्त  स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना
योजना कब शुरुआत हुई  23 सितम्बर  2018 से 
ऑफिसियल वेबसाइट www.pmjay.gov.in

अब ‘आयुष्मान कार्ड’ बनाना आसान हो गया है

अब लाभार्थी UTIITSL केन्द्रों पर भी प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अपना ‘आयुष्मान कार्ड’ बनवा सकते है बहुत आसानी से l यह आर्टिकल जन सेवा केंद्र दूकानदार और आयुष्मान पात्र परिवार के लिए भी है इसलिए पूरा आर्टिकल को पढ़ें ताकि अच्छे से समझ पायें l

पात्र परिवार अपना आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं

Ayushman Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपका नाम पात्रता सूची में होना चाहिए तभी आप आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन करा सकते हैं l बिना लिस्ट के आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा लेकिन सरकार द्वारा नया सूची जारी किया गया है जिसमें अधिकांश लोगों का नाम आया है आपका भी नाम आया होगा l  सूची में नाम देखने के लिए निचे टेबल में लिंक दिया है आप वहां से अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते हैं और नाम होने पर बनवा सकते हैं l

आयुष्मान कार्ड कहाँ और कैसे बनेगा

अगर आपका नाम लिस्ट में हैं और आप ऑनलाइन करने में माहिर है इन्टरनेट चलाना जानते हैं तो आप घर बैठे खुद कर सकते हैं इसलिए इस लिंक को ओपेन करें और Beneficiary को सेलेक्ट करें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर OTP दर्ज करके लॉग इन करें  इसका पूरा प्रोसेस निचे स्क्रीन शॉट मिलेगा उसमे देख कर कर सकते हैं l

आयुष्मान कार्ड के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं

इसको ऑनलाइन कराने के लिए आपके पास निम्न विवरण व दस्तावेज होने चाहिए –

  1. पात्रता सूची (जिसमें नाम हो)
  2. आधार कार्ड
  3. आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
  4. राशन कार्ड या कोई वैध सरकारी आईडी प्रूफ
  5. मोबाइल/लैपटॉप, इन्टरनेट
  6. आवेदक का लाइव फोटो लेना अनिवार्य

इतना अपने पास रख लें व्यवस्था करने के बाद ही ऑनलाइन करें l अगर ऑनलाइन करने में कोई दिक्कत आये आप्शन समझ में न आये तो ज्यादा कोशिश न करें अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, सरकारी अस्पताल, ANM/CHO/आशा/संगिनी/ आयुष्मान मित्र  या अगर आप ग्केरामीण हैं तो आपके ग्राम पंचायत में पंचायत भवन पर पंचायत सहायक के पास जाएँ वहां से आपका आयुष्मान कार्ड बिल्कुल आसानी से बना दिया जायेगा l ayushman-card-online-apply-uttar-pradesh  

 महत्वपूर्ण लिंक – आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन, सूची व सत्यापन

आवेदक के लिए ऑनलाइन वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
नया सूची देखें यहाँ क्लिक करें
पी० एम० पत्र सूची HHID सूची यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आयुष्मान कार्ड यहाँ क्लिक करें
आयुष्समान से सम्मबंधित समस्या के लिए संपर्क सूत्र यहाँ क्लिक करें
अस्पताल का नाम जहाँ इलाज करा सकते हैं यहाँ क्लिक करें
आयुष्मान कार्ड उत्तर प्रदेश की वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Ayushman Card Download

अगर आपका पहले से आयुष्मान कार्ड बन गया है और कार्ड नहीं मिला है तो घबराने की कोई बात नहीं आप इस तरह से अपना और अपनी हित दोस्त नात रिश्तेदार परिवार का आयुष्मान कार्ड बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं l

  • Step 1: सबसे पहले ये वेबसाइट ओपन करें उसके बाद Select Option में Aadhaar सेलेक्ट करें फिर आपके सामने कुछ आप्शन खुल जायेंगे l
  • Step 2: Scheme में दिए गए आप्शन में से PMJAY सेलेक्ट करें उसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट करें फिर आधार नंबर दर्ज करें और उस आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है उसके बाद ट्रिक करके Generate OTP पर क्लिक करें l
  • Step 3: उसके बाद दिए गए आधार में पंजीकृत मोबाइल पर OTP जायेगा उसको दर्ज करके सबमिट करें अगर सच में आयुष्मान कार्ड बना होगा तो डाउनलोड करने का बटन आ जायेगा Download Card पर क्लिक करना है उसके तुरंत बाद कार्ड PDF फाइल में डाउनलोड हो जायेगा जिसको आप प्रिंट करा सकते हैं l

dowwn

 

आयुष्मान का आपरेटर आईडी कैसे बनाएं – Create PMJAY Operator ID

आपरेटर आईडी बनाने के लिए आपको दो पोर्टल मिल जायेंगे जो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया वेबसाइट है l इस वेबसाइट से अगर आप दूकानदार हैं तो अपना आईडी बना सकते हैं –

आइये जानते स्टेप by स्टेप कैसे आईडी बनाना है और कैसे काम करना है –

PMJAY Beneficiary Portal का ऑपरेटर आईडी

Step 1: इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है l

op id

 

Step 2: वेबसाइट में दिए गए आप्शन Operator पर क्लिक करें उसके बाद सबसे निचे SIGN UP बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कुछ जानकारी मांगी जाएगी l सबसे पहले अपना आधार नंबर दर्ज करें उसके बाद Validate पर क्लिक करें फिर E-KYC Mode में Aadhaar OTP या Aadhaar Fingerprint सेलेक्ट करें सबसे अच्छा Aadhaar OTP है उसको सेलेक्ट करें उसके बाद आपके आधार पंजीकृत मोबाइल पर OTP आयेगा उसको दर्ज करके Submit पर क्लिक करें l

mobile op

 

Step 3: सबमिट करने के बाद आपके सामने आपके आधार के Database के अनुसार आपका व्यक्तिगत जानकारी दिखेगा जैसे – आपका नाम, उम्र, पूरा पता, आधार वाला फोटो, अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP से सत्यापन करना है उसके बाद ईमेल आईडी दर्ज करके Verify पर क्लिक करके सत्यापन करना है उसके बाद अपना नया पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करना है JPG/JPEG फाइल 1 MB तक अपलोड कर सकते हैं फोटो बिल्कुल क्लियर होना चाहिए l

perosnal
Screen shot का गलत इस्तेमाल ना करें

Step 4: इतना करने के बाद सबसे निचे Add Role Details का आप्शन मिलेगा उसमें आपको अपना रोल Operator सेलेक्ट करना है कभी कभी आपको लिस्ट में शो नहीं करेगा लेकिन घबराएँ नहीं फिर बाद में चेक करें शो करेगा, लेकिन गलत रोल सेलेक्ट ना करें नहीं तो आपका आईडी सत्यापन नहीं होगा आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा l इस आईडी को लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है विभाग के तरफ से मुफ्त है l

roll
इसमें सेलेक्ट किया गया रोल उदहारण के लिए है l

इतना करने के बाद आपका आवेदन जाँच के लिए विभाग को भेज दिया जायेगा उसके बाद कुछ दिनों तक इंतजार करें आपके ईमेल और मोबाइल पर सूचना दिया जायेगा l आशा करते हैं कि आपको अच्छे से समझ में आया होगा l

PMJAY Setu Portal का ऑपरेटर आईडी

अगर आप CSC VLE हैं तो आपको आईडी बनाने की आवश्यकता नहीं है आपके डिजिटल सेवा पोर्टल से ही लॉग इन हो जायेगा l अगर आपका CSC ID सेतु वेबसाइट पर लॉग इन नहीं होता है तो आप अपने जिला के मैनेजर से संपर्क करें उनको अपना नाम, CSC ID, जन्मतिथि, लिंग, जिला, तहसील, ब्लॉक,ग्राम पंचायत, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर टाइप करके अच्छे से भेज दें कुछ देर में जिला मैनेजर के तरफ से आपका आईडी सक्रीय कर दिया जायेगा l

अगर आपके पास CSC ID नहीं तो आप Register Yourself & Search Beneficiary पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते हैं l

regis

इसका पूरा स्टेप फोल्लो करते हुए स्वयं आप अपना पंजीकरण करें इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए इंतजार करें हम जल्द ही कुछ अच्छी लाभदायक जानकारी के साथ सम्पादित करेंगे l

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन और आपरेटर आईडी बनाने का निष्कर्ष –

Q. : अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे सक्रिय करें?

A. : इस आर्टिकल में आयुष्मान कार्ड घर बैठे ऑनलाइन कैसे करें सीखें हैं l आधार डाउनलोड करना सीखें हैं l

Q. : आप PMJAY के लिए आपरेटर लॉगिन आईडी कैसे बनाएं ?

A. : इस आर्टिकल में आप अपने नाम से आपरेटर आईडी बनाना सीखें हैं l पूरा प्रोसेस के साथ आपको बताया गया है और आप सिख गए हैं कि कैसे अपना आईडी बनाएं l

Q. : आयुष्मान PMJAY में अपना नाम कैसे देख सकता हूँ?

A. : आप इस आर्टिकल में अपना पहले से बना हुआ आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना सीखें हैं बहुत आसानी से l

Please Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *